औबेदुल्लागंज। परम श्रद्धेयपद्म विभूषण  सुंदरलाल पटवा जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा ने अधोसंरचना विकास के साथ अब सामुदायिक विकास के क्षेत्र सर्वजन कल्याण हेतु क्षेत्र के हर नागरिक का एकल नागरिक डेटाबेस तैयार करने की बड़ी घोषणा की है। आज नगर परिषद ओबेदुल्लागंज में पटवा आरोग्य स्वास्थ्य शिविर में विधायक ने यह जानकारी नागरिकों को दी। श्री पटवा ने कहा यह कार्य पटवा आरोग्य लोक हित समिति के माध्यमों से अन्य सरकारी एवं गैरसरकारी संगठनों के सहयोग से किया जाएगा।
         भोजपुर में इस पारिवारिक डेटा से क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति ,स्वास्थ्य की स्थिति एवं रोजगार की स्थिति को पहचानकर विकास योजनाएं बनाई जाएंगी। इस कार्य में मप्र सरकार की एनजीओ नोडल एजेंसी जन अभियान परिषद की टीम का सहयोग भी लिया जाएगा,साथ ही देशभर की अन्य सामाजिक,धार्मिक संगठनों को भी सहभागी बनाया जाएगा। 

     आज स्वास्थ्य शिविर में 1250 से अधिक का पंजीयन एवं स्वस्थ्य परीक्षण किया गया। अब क्षेत्र में 48 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र में 12 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। विधायक ने विकसित भारत के लक्ष्यों को जमीन पर उतारने की नागरिकों से भी अपील की एवं कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा अनुरूप हमें जल्द जापान से भी अधिक आर्थिक समृद्व भारत बनना है जो सामुदायिक सहभागिता एवं प्रशासन में सुशासन से हासिल किया जा सकता है। 

स्वास्थ्य शिवर में क्षेत्र की बड़ी संख्या में नागरिक शामिल थे। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे  सीइओ,सीएमओ,समन्वयक एवं जनप्रतिनिधि एवं डाक्टरों की टीम शामिल थीं।   
 

न्यूज़ सोर्स :