रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार 

औबेदुल्लागंज। परम श्रद्धेय पद्म विभूषण   सुंदरलाल पटवा जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर नगर परिषद औबेदुल्लागंज में  स्वास्थ्य शिविर में 1250 से अधिक का पंजीयन एवं स्वस्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक क्षेत्र में 48 से अधिक स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र में 12 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया  जाना है जिसमें कार्य जारी है।    शिविर में लगभग 2000 क्षेत्र वासियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और जिन्हे आवश्यकता थी उन्हें भोपाल रेफर कर इलाज के लिए भेजा गया। इस दौरान लगातार स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टरों व स्टॉफ का सम्मान किया।

इस दौरान विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि  आज हमारे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना "आयुष्मान भारत" का सफल संचालन हो रहा है. यह योजना किसी संजीवनी से कम नहीं। भोजपुर परिवार का प्रत्येक व्यक्ति सवस्थ रहे यही हमारा लक्ष्य है.शिविर के दौरान सरकार द्वारा बाल विवाह की सामाजिक कुरीति के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान का समर्थन किया व सभी ने शपथ ली।

6 लोग और temple की फ़ोटो हो सकती है

4 लोग, भीड़ और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

1 व्यक्ति, dais और भीड़ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :