मप्र को विकसित करने ब्रिटेन की तकनीक ,निवेशों को आमंत्रण
तकनीक एवं टेक उद्योगों से दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था वाले देश ब्रिटेन की यात्रा पर MP के मुख्यमंत्री DR. मोहन यादव दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि मप्र को विकसित करने ब्रिटेन की तकनीक जैसा उपयोग होना चाहिए। मुख्यमंत्री कहते हैं जिस तरह ब्रिटेन में तकनीक विज्ञान और नवाचार को पहली प्राथमिकता में लेकर विकास किया गया उसी को लेकर ब्रिटेन के नेतृत्वकर्ताओं से मंथन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश की जनता भी उम्मीद में है कि मुख्यमंत्री मप्र को विकसित करने कुछ ना कुछ नया लेकर जरूर लाएंगे।
हाथ के उत्पाद के तरीकों को बदलकर विकसित बना ब्रिटेन
अब हम जानते है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटेन को ही अपनी यात्रा में पहली प्राथमिकता क्यों दी। तो हम यह बताते हुए जरा भी संकोच नहीं होना चाहिए कि जब से मोहन यादव ने कुर्सी संभाली उनका फोकस उद्योगों के विकास पर रहा है। इधर ब्रिटेन की बात करें तो ब्रिटेन हाथ से बने उत्पादों के तरीकों को तकनीक से बदलकर एक बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ा। यही भांपकर मुख्यमंत्री ने ब्रिटेन की यात्रा निवेशों के आमंत्रण को लेकर गए ऐसा माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश की क्षमता पर जोर
देश और दुनिया भर से बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने के लिए मध्य प्रदेश की क्षमता पर जोर दिया। कहा, 'मध्य प्रदेश में पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय तथा विश्व स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करने की अपार क्षमता है। राज्य के विकास को सुनिश्चित करने और सार्वजनिक सुविधाओं के लिए एक मजबूत प्रणाली बनाने के लिए हमने जरूरी निवेश किया है। साथ ही हमें इसके लिए सक्रिय रूप से निवेशकों को आमंत्रित करना चाहिए।'
कई निवेशकों ने प्रदेश में निवेश करने में दिखाई रुचि: मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों की सफलता के बाद ब्रिटेन और जर्मनी के कई निवेशकों ने प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा, 'हमारे क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों की सफलता के बाद, भारत और विदेशों के कई निवेशक (विशेष रूप से ब्रिटेन और जर्मनी) हमारे राज्य में निवेश करने के इच्छुक हैं। हम इन निवेशकों को एक आदर्श मंच देने के लिए भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रहे हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना विजन उनके सामने रखें। मैं इन प्रयासों को जारी रखने के लिए ब्रिटेन के बाद जर्मनी जाऊंगा।'
'पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहे आगे'
इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने अन्य देशों की यात्रा करने के अपने इरादे को भी सामने रखा। उन्होंने कहा कि अगर समय रहा तो और वह भी देशों की यात्रा करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लगातार मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यह देखकर खुश हूं कि हमारे प्रयासों के परिणाम मिल रहे हैं।