विकासखण्ड औबेदुल्लागंज अंतर्गत सुलतानपुर सेक्टर में सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में स्कूली बच्चों को स्वच्छ आने एवं स्वस्थ रखने की पहल के तहत  मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ओम श्री जन कल्याण समिति सेक्टर सुलतानपुर द्वारा अपने सेक्टर की स्कूलों को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने का कार्य किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश चैहान द्वारा अपने वालिंटियर के साथ मिलकर स्कूली बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का पाठ पढ़ाया  जा रहा है। साथ ही बच्चे स्वस्थ रहें एवं उनका मानसिक विकास सही हो इस को लेकर सुक्ष्म योगा का भी अभ्यास कराया जा रहा है।

संस्था द्वारा अब तक क्षेत्र की 52 स्कूलों में जाकर बच्चों को स्वच्छता संदेश बुक का वितरण किया गया। साथ की हर स्कूल में जाकर बच्चों को साफ-सफाई एवं स्कूल में कैसे स्वच्छ होकर आना है यह बताया गया। स्कूली बच्चों का कचरा को अपने नियत स्थान पर रखने एवं हाथों की सफाई को लेकर भी टिप्स प्रदान किये गए। संस्था के द्वारा स्कूल में योग का कार्यक्रम भी किया गया। बच्चों को हर दिन योग करने एवं सुक्ष्म व्याम से बौद्विक विकास का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्य के बाद स्कूली बच्चों में स्कूल स्वच्छता के साथ आने के परिणाम देखे गए।

स्कूलों में बच्चों को जंकफुड से होने वाले नुकसान एवं इसका उपयोग न करने को लेकर भी जानकारी प्रदान की गई। जंक फुड़ को रोकने स्कूल के आसपास के दुकानदारों को भी इसके बदले लोकल उत्पाद को दुकान में रखने एवं उसे बच्चों को बेचने की सलाह दी गई। यह कार्य लगभग तीन माह तक किया गया। इस कार्य में समितियों के सदस्यों एवं जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।

 

न्यूज़ सोर्स : ipm