• मध्यप्रदेश की पंचदश विधानसभा का पंचदश सत्र सोमवार, 10 जुलाई, 2023 से आरंभ होकर शुक्रवार, दिनांक 14 जुलाई, 2023 तक चलेगा । माननीय राज्यपाल के आदेशानुसार इस आशय की अधिसूचना आज मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने जारी की है।

  • विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 10 जुलाई से आरंभ होने वाले पांच दिवसीय सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी । सत्र के दौरान शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। बता दें इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। साथ ही ऑनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर सकती है।

न्यूज़ सोर्स : mpnews