नवांकुर संस्था सरगम समग्र कल्याण समिति आंजनी, ध्यान कार्यक्रम में बनी सहभागी
DAMOH - विश्व ध्यान दिवस विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन मे नवान्कुर संस्था - सरगम समग्र कल्याण समिति - आंजनी सेक्टर मगरोन के द्वारा शासकीय हाई स्कूल बेलखेड़ी मे बच्चों एवं शिक्षक लोगो ने ध्यान योग किया। ध्यान योग करने से होने बाले लाभ के बारे में बच्चों को जानकारी दी ।
न्यूज़ सोर्स : Public Reporter