"कौशल उन्नयन से युवा बनेगा आत्मनिर्भर
रिपोर्ट अजय मालवीय
ओबैदुलागंज। नगर के एक्सेल कंप्यूटर संस्था में छात्र छात्राओं ने मनाया वार्षिक महोत्सव के अवसर पर संस्था संचालक ने बताया कि वर्तमान युग डिजीटल युग है आजकल कंप्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल, डिजीटल घड़ी, इंटरनेट, सोशल मीडिया नेटवर्क, वेबसाइट, मोबाइल एप्स का तकनीकी युग है। इसी क्षेत्र में नगर की एक्सेल कंप्यूटर सेंटर वर्ष 2002 से ग्रामीण युवाओं को कंप्यूटर तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है।
संस्था एक्सेल कंप्यूटर एंड वोकेशनल एजुकेशन सोसायटी, द्वारा संचालित है। संस्था ने छात्रों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, वेबसाइट डिजाइन, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण कराया। अधिकतर छात्र तकनीकी ज्ञान से रोजगार एवं स्व रोजगार प्राप्त कर चुके है। आज संस्था में अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा वार्षिक महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया है।
वार्षिक महोत्सव में अध्यनरत डीसीए एवं पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को फेयरवेल पार्टी एवं नव प्रवेशित स्टूडेंट्स का सम्मान, एवं संस्था का वार्षिक महोत्सव मनाया।
पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया के क्षेत्र में बना सकते है भविष्य
मुख्य अतिथि पत्रकार योगेन्द्र पटेल ने कहा कि "वर्तमान युग डिजीटल युग है तकनीकी शिक्षा से युवाओं में कौशल उन्नयन कर युवा आत्मनिर्भर बनता है एवं सामाजिक क्षेत्र में पत्रकारिता एवं सोशल मीडिया के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते है"
कौशल उन्नयन से होंगे युवा आत्मनिर्भर
सलोनी फोटो स्टूडियो संचालक एवं पत्रकार राजेश सेनी ने अपने सरल शब्दों में बताया कि बच्चों को क्रिएटिव होना चाहिए। एवं कंप्यूटर तकनीकी में अपना भविष्य बनाया जा सकता है। इसके लिए उन्हें थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल ज्ञान अति आवश्यक है।
*पुरुष्कर एवं प्रमाण पत्र वितरण *
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों द्वारा छात्रों ने पुरुष्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्सेल कंप्यूटर सेंटर, राम मंदिर के सामने, ओबेदुल्लागंज के इंचार्ज संजू भिलाला, प्रशांत सिंह, वंदना, अनुष्का, शिवानी, मंगलम, गौरव, रितेश, ऋतु मालवीय, वर्षा, एवं डीसीए, पीजीडीसीए, साइबर सिक्योरिटी, वेबसाइट डेवलपमेंट, ग्राफिक्स डिजाइनिंग सीख रहे सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।