मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला जबलपुर द्वारा नवांकुर संस्थाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का शुभारंभ परिषद के माननीय उपाध्यक्ष महोदय श्री मोहन नागर जी द्वारा किया गया, इस अवसर पर श्री अखिलेश जैन सी ए एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री शिवनारायण पटेल पूर्व प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, श्री रवि प्रसाद बर्मन संभाग समन्वयक जबलपुर द्वारा सरस्वती जी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मध्य प्रदेश जन आभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर जी ने समस्त नवांकुर संस्थाओं एवं परिषद के संपूर्ण नेटवर्क को आदर्श ग्राम की परिकल्पना के विभिम्न आयामों पर कार्य करने का आवाहन किया। उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि आदर्श ग्राम के पांच प्रमुख आयाम संस्कार केंद्र, सूचना केंद्र, आदर्श नर्सरी निर्माण, प्रस्फुटन समितियों द्वारा पोषण वाटिका तैयार करना, पशुपालन सरक्षंण एवं अच्छी नस्ल के पशुधन का विकाश करते हुए ग्राम को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्म निर्भर बनाया जा सकता है। श्री मोहन नागर जी ने कहा कि प्रत्येक नवांकुर संस्था को एक गौशाला को गोद लेकर वहां पर समाज के सहयोग से गौशला के संचालन को बढ़ावा दिया जा सकता है भूसा सहित अन्य व्यवस्था करना इत्यादि। समाज के वरिष्ठ लोगों जोड़कर वहां पर सेवा कार्य भी किया जा सकता है। माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने आदर्श ग्राम के उदाहरण के तौर पर रालेगांव सिद्धि के अन्ना हजारे जी के माध्यम से किए गए कार्यों का अनुकरण करना चाहिए। जहां पर नशाबंदी एवं जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों के साथ ग्राम सभा सशक्तिकरण के द्वारा समस्याओं का स्वयं निराकरण किया गया। धार्मिक आयोजनों को महोत्सव के रूप में मनाना चाहिए और ग्रामीण संपदा को संरक्षण कर उसको बचाने के लिए कार्य करना होगा इसके साथ ही विवाद मुक्त ग्राम, समरस ग्राम छुआछूत मुक्त ग्राम, प्राकृतिक या जैविक कृषि को अपनी गतिविधि में शामिल करे।

माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रत्येक तहसील में एक आदर्श ग्राम तैयार करने के संकल्प को निश्चय ही जन आभियान परिषद पूर्ण करेगा हमारा ऐसा विश्वास है। प्रथम सत्र के द्वितीय वक्ता सी ए श्री अखिलेश जैन द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं की परिकल्पना, उनका गठन,विभिन्न अधिनियमों में पंजीकरण उनका वित्तीय एवं आयकर से सबंधित विषयों पर मार्गदर्शन किया और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया, श्री अखिलेश जैन द्वारा एनजीओ के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन एक्ट 1973 फर्म सोसायटी के नियम, धारा 12 A ,80G, एफसीआरए एवं धारा 27,28 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के सत्र में जन अभियान परिषद के संभाग, जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक तथा नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।

Mohan nagar

न्यूज़ सोर्स : ipm