छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक रायपुर में हो रही है। इसके साथ ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रायपुर में पहुंच गए हैं। उन्होंने खुली जीप में रोड शो भी किया। 

तेलीबांधा से बीजेपी कार्यालय तक चले जेपी नड्डा के रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी इस दौरान मौजूद थे। जेपी नड्डा साइंस कॉलेज मैदान में बूथ अध्यक्ष स्तर तक के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ की बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्चरी ने नड्डा का गमछा पहनाकर स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर मंच से नड्डा ने अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट से ही नड्डा के साथ हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे। छत्तीसगढ़िया अंदाज में उनका स्वागत हुआ। सरगुजा, जशपुर और बस्तर के आदिवासी कलाकारों ने प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।बीजेपी कार्यालय को गेंदे के फूल की लड़ियों और केले के पत्तों से सजाया गया है। कार्यालय में स्वागत के लिए नगाड़े बजाए जा रहे हैं। रोड शो के बाद नड्डा कुछ देर स्थानीय नेताओं से भी मिलने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहली बार आए नड्डा पार्टी और संघ के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जेपी नड्डा शुक्रवार को पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अगले तीन दिन वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय समन्वय बैठक में शामिल होंगे। 

वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रदेश के 33वें जिले के तौर पर मनेंद्रगढ़ को मान्यता दी है।