भोपाल।  समग्र ग्राम विकास के विभिन्न आयामों पर केन्दी्रत मप्र जन अभियान परिषद के भोपाल समन्वय भवन में आयोजित समन्वयकों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने मप्र जन अभियान परिषद की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन अभियाप परिषद गांवों की मूल आत्मा को बचा रहा है साथ ही अगर व्यवस्था में कुछ गड़बड़ हो उसे के लिए महर्षि विश्वामित्र   की भांति समाज कल्याण हेतु राम-लक्ष्मण की तरह नव युवकों को नेतृत्वान बनाकर देश के कल्याण हेतु समर्पण का पाठ पढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा सनातन की ताकत से हर मुश्किल का हल है। भगवान कृष्ण से जीत की कला एवं प्रकृति की रक्षा का सूत्र सीखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने परिषद के आदर्श ग्राम की परिकल्पना की सराहना करते हुए उस पर एक बड़ी कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। इस अवसर पर वित्तमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा , परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ,परिषद के कार्यपालक निदेशक धीरेन्द्र कुमार पाण्डे सहित प्रदेश भर के समन्वयक  एवं पदाधिकारी  शामिल थे। 

3 लोग, लोग पढ़ रहे हैं और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

6 लोग, dais, temple और वह टेक्स्ट जिसमें 'X E मोदी प्रधानमंत्री অরযন समग्र श्राम वित T के विभिन्न आयाम विषय पर परिषद के संभाग, जिला एवं विकासखण्ड समन्वयकों के उन्मुखीकरण हेतु प्रशिर मह- कार्यशाल 19 अक्ट्बर 202 समं्चय भवन, अपै मा शहनदयादब,मुब्यमंत्री गरौहन हन यादव, मुख्यमंत्री र्केकट्र,टी.टी. केट, टी.टी. जन एसांজ एवं संख' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है

जन अभियान परिषद न केवल सामाजिक सरोकारों से जुड़ी है, बल्कि वह शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य कर रही है। समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाने में परिषद की भूमिका सराहनीय है। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है : CM

न्यूज़ सोर्स :