स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से दिया जा सकता है आदर्शग्राम की परिकल्पा को मूर्त रूप - सांसद भारती पारधी
म. प्र. जनअभियान परिषद जिला बालाघाट (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन ) द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में सांसद बालाघाट श्रीमती भारती पारधी, जिला समन्वयक हार्टफुलनेस श्री अजय सोनी, एलडीएम संजीव कुमार, संभाग समन्वयक श्री रवि बर्मन, जिला समन्वयक सुशील बर्मन, सहित नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद श्रीमती भारती पारधी जी ने कहा कि आदर्श, ग्राम विकास में समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जनअभियान परिषद के द्वारा समग्र ग्राम विकास में सहभागिता की जा रही है।
शासन और समाज के बीच में जो दूरी है उसको कम करने का काम जनअभियान परिषद के द्वारा क़ी उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए आदर्श ग्राम बनाने की बात कही। समितियां के विकास के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रही है और जनअभियान परिषद से जुड़ी हुई संस्थाएं जिम्मेदारियां का निर्वहन करें। विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनमानस तक लेकर जाय। संभाग समन्वयक श्री रवि बर्मन जी ने जनअभियान परिषद की अवधारणा, संचालित गतिविधियाँ, परिषद् की गतिविधि और नवांकुर संस्थाओं की भूमिका को सामने रखा गया। प्रशिक्षण सत्र में स्वरोजगार की स्थापना में वित्तीय संस्थाओं की भूमिका और वित्तीय साक्षरता पर एलडीएम श्री संजीव कुमार ने जानकारी दी।
सत्र में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष लिल्हारे, श्री विजय पिपलेवार जी ने ग्राम विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अजय ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त विकासखंड समन्वयक , नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में श्रीमती मौसम बिसेन भी उपस्थित रही जिन्होंने परिषद के कार्यों क़ी सराहना करते हुए कहा परिषद गाँव गाँव पहुंचकर जन- जन को जागरूक करने का काम कर रहा है आयोजित इस प्रशिक्षण में मैंने आपकी समय सारिणी देखा जिस तरह इस प्रशिक्षण में आपकी क्षमतावृद्धि हेतु जिन मास्टर ट्रेनर को बुलवाया गया था वो बहुत अनुभवी और जानकार है जिससे ना केवल आपक़ी स्किल में वृद्धि होंगी बल्कि समाज के अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति को लाभ प्राप्त होगा।
जिला समन्वयक सुशील बर्मन ने आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समरोह में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अजय ठाकुर एवं सुरेन्द्र भगत ने किया। आयोजित प्रशिक्षण में विकासखंड समन्वयक महेश भगत, बेजन्ति कटरे, रुचिका वैश, संतोष नगपुरे सीता उइके, स्वेता मिश्रा, निर्मल लिल्हारे, राकेश महोवियाव अन्य क़ी उपस्थिति रही।