स्वैच्छिकता की भावना को सुदृढ़ करना ही परिषद का उद्देश्य - डॉ धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय
विदिशा- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला विदिशा द्वारा समृद्धि योजना अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला मुख्यालय में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में प्रत्येक सेक्टर में एक आदर्श ग्राम बनाने का आह्वान किया जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जा सके। उन्होंने विभिन्न विषयों यथा ऊर्जा संरक्षण, स्वावलंबन, जलसंरक्षण, पर्यावरण, जैविक खेती, विवाद मुक्त ग्राम आदि का चयन कर सामाजिक सहभाहगता से आदर्श ग्राम बनाने की पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं अपना लक्ष्य तय कर लघुकालिक, मध्यकालिक एवं दीर्घकालिक अवधियों में विभाजन कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्य करें। उन्होंने बताया कि जन अभियान परिषद समाज और सरकार के बीच एक सेतु का काम करती हैं। परिषद का उद्देश्य समाज में स्वैच्छिकता की भावना को सुदृढ़ करना है।
प्रशिक्षण में संभाग समन्वयक श्री वरुण आचार्य द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव द्वारा नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से जिले में की जा रही गतिविधियों का विस्तृत परिचय दिया गया। प्रशिक्षण में समस्त विकासखंड समन्वयक, जिले की समस्त नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।