भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा 25 से 29 दिसम्बर 2024 तक   में ‘सांझा उत्सव-2024’’  सोन चिरैया हाट का आयोजन किया गया है। इस मेले में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय,किया जा रहा है।  राज्य-स्तरीय उत्सव में स्व.सहायता समूहों द्वारा निर्मित जो सामग्री रखी गई है, वह गुणवत्तापूर्ण है और कम कीमत पर उपलब्ध है, इस हाॅt में 52 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें 600 महिलाओं के उत्पादों की बिक्री हो रही   है। 

इस मेले में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय, सांस्कृतिक गतिविधियां और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए  गए हैं। साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न उत्पाद जैसे मिलिट प्रोडक्ट्स, गौकाष्ट उत्पाद, मसाले, अचार, हैंडीक्राफ्ट, जरी जरदोजी, और ज्वैलरी की प्रदर्शनी होगी।

न्यूज़ सोर्स :