अचानक कुएं में गिरने से किसान की मौत ,बगैर कपड़ों के कैसे गिरा आदमी,जनता में चर्चा का दौर
Praveen Verma
Zirapur -Public Reporter
7909491756
ग्राम बंदा तहसील जीरापुर जिला राजगढ़ में करीबन 8:00am को यह किसान अपने खेत में मोटर पाइप को को कुएं के नजदीक कर रहा था की अचानक से वह कुएं में गिर गया व अचानक से गिरने की वजह से तेर ना सका व कुएं में नीचे गार में फंस गया व गांव वाले को पता चला तो गांव वाले ने निकालने की बहुत कोशिश की पर नीचे गार मिटी में फसने की वजह से नहीं निकाल पाए वहीं करीबन कुछ देर में नजदीक पुलिस थाने माचलपुर में पुलिस टीम आकर कुएं से निकलवाने में जुटे गांव वाले व पुलिस टीम की बहुत मस्कत के बाद मांगीलाल वर्मा निवासी बंदा को निकाल लिया करीबन 1घंटे में पर वह मर चुका था ,इधर जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है कि किसान बगैर कपड़ों के कुए पर कैसे काम इतनी ठण्ड में कर सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि युवक ने शराब पी रखी थी। इस को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।