भारतीय चिंतन ही विश्व शांति का आधार है - डॉ धीरेंद्र पाण्डेय
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला भोपाल के तत्वावधान में आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय भोपाल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार पाण्डेय एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री विनय दीक्षित जी क्षेत्र संयोजक प्रज्ञा प्रवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। परिषद के वरिष्ठ अधिकारी श्री अमिताभ श्रीवास्तव, श्रीमति कोकिला चतुर्वेदी जिला समन्वयक भोपाल गरिमामयी उपस्थिति रही । मुख्य वक्ता श्री विनय दीक्षित जी ने विवेकानंद जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी प्रकार की भिन्नताएं होते हुए भी हम सब एक है। युवाओं को चरित्रवान होना आज की महती आवश्यकता है । भारतीय चिंतन के बारे श्री दीक्षित ने बताया कि एक राष्ट्रवादी देश होने के लिए भारतीय चिंतन की ओर हमने वापस लौटना ही होगा ।
मुख्य अतिथि डॉ धीरेंद्र पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में जन अभियान परिषद के नेटवर्क के माध्यम से वाचनालय एवं जन सूचना केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है ।
डॉ. पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में विश्व में भारतीय चिंतन को लेकर स्वामी जी के दर्शन से सभी को अवगत कराया । भारत आज विश्व में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है । शिक्षा, तकनीक, अंतरिक्ष विज्ञान सहित अन्य क्षेत्रों में भारत अग्रणी भूमिका में है । कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी एवं विवेकानंद जी से संबंधित साहित्य का स्टाल भी लगाया गया । कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठन, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, हार्टफुलनेस सहित नवांकुर, प्रस्फुटन समिति सदस्य, परामर्शदाता, छात्र एवं बड़ी संख्या में श्रोताजन सम्मिलित हुए ।