*मप्र जन अभियान परिषद जिला सागर एवं विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा सागर के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया l *मुख्य अतिथि* श्री दिनेश सिंह राणा (जिला न्यायधीश) ने कहा की आज के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए हमें चिंतित होना चाहिए की आज हम समाज का आधुनिक रूप से निर्माण तो कर रहे हैं लेकिन हम मनुष्यता और मानवता का निर्माण नहीं कर पर रहे हैं जिससे समाज के लोगो के मौलिक मूल्यों का पतन निरन्तर होता जा रहा हैं, उन्होंने स्वामी जी के विभिन्न प्रेरणादायी विचारों को याद करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को विश्वगुरु बनाने की जो परिकल्पना की थी उसी दिशा में हम सभी को मिलकर राष्ट्र कार्य में अपना समय देना होगा l

*मुख्य वक्ता* सुनील देव (मध्यप्रान्त, सामाजिक समरसता संयोजक, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ) ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के विभिन्न संस्मरणों को व्यक्त करते हुए कहा की स्वामी जी ने राजयोग, भक्तियोग, कर्मयोग की शिक्षा देकर हम सभी को मनुष्य निर्माण से राष्ट्र निर्माण की और अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया हैं l उन्होंने कहा की आज के युवाओं को विवेकानंद जी के चरित्र को अपने जीवन में उतारकर उनके पदचिन्हो पर चलने का प्रयास करना चाहिए l

*विशिष्ट अतिथि* नीलम चौधरी (सीएसपी मकरोनिया) ने कहा की स्वामी विवेकानंद ने हमें अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया हैं

*विशिष्ट अतिथि* दिनेश उमरैया (संभाग, समन्वयक जन अभियान परिषद) ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी का जीवन युवाओं पर अधिक केंद्रित था इसलिए उन्होंने कहा था की युवा बही हैं जिसमे जोश, शक्ति, ताकत, उत्‍साह, उमंग बहुत है परंतु आज की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए युवाओं को अनुशासित होना बहुत जरूरी है, युवा अनुशासित है तो वह अपना समाज और राष्ट्र का विकास कर सकता हैं l उन्होंने कहा युवाओं को विवेकानन्द जी के दर्शन को पढकर आत्‍मसात करना चाहिए l

*अध्यक्षता* कर रहे धर्मेन्द्र शर्मा (नगर संचालक, (विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा सागर) ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी ने भारत के कल्याण का जो भविष्य देखा था उसे हम सभी को मिलकर उसे पूरा करना हैं तभी हम स्वामी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे l

कार्यक्रम में अंजु श्रीवास्तव ने तीन ओंकार प्रार्थना, स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय केके मिश्रा, जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद ने दिया l केंद्र परिचय डॉ महेन्द्र शर्मा ने दिया l केंद्र के कार्यपद्धति प्रमुख गौरव सिंह राजपूत ने प्रेरणा गीत जिनके ओजस्वी बचनों से की प्रस्तुति दी, विवेक वाणी संदीप रैकवार ने, कार्यक्रम का प्रभावी संचालन डॉ दीपा खटीक ने और आभार प्रदर्शन चंद्र प्रकाश शुक्ला ने व्यक्त किया l कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सीएमसीलडीपी के छात्रों को नशामुक्ति जैसे सामाजिक कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर केंद्र के कार्यकर्त्ता, परिषद के परामर्शदाता, सीएमसीलडीपी के छात्र,नगर के युवा, समाजसेवी व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे l

न्यूज़ सोर्स : ipm