प्रस्फुटन समिति आंजनी के द्वारा सूचना केंद्र / वाचनालय / संस्कार केंद्र का शुभारंभ
बटियागढ़ - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दमोह के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर विकासखंड बटियागढ़ के सेक्टर मगरोन की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ जमशा आदर्श ग्राम मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आंजनी के द्वारा सूचना केंद्र / वाचनालय / संस्कार केंद्र आज दिनांक 12 जनवरी 2025 से संचालित किया गया। जिसमे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ जमशा के सहयोग से सूचना केंद्र /वाचनालय /संस्कार केंद्र खोला गया।
जिसमे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आंजनी सेक्टर मगरोन के कार्यक्रम समन्वयक गोविंद पटेल एवं समिति सदस्य भारत लाल रैकवार एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ जमशा के अध्यक्ष गोपाल सिंह एवं समिति सदस्य, गुवर्धन सिंह,सुरेंद्र सिंह, टेकपाल सिंह,लक्ष्मण सिंह,धीरज सिंह एवं हरदुआ जमशा के ग्रामीण युवा साथी की उपस्थिति मे सूचना केंद्र /वाचनालय /संस्कार केंद्र खोलने मे अहम भूमिका निभाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।