उदयपुरा। मैं सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले महान प्रचारकों के कहे मार्ग एवं विश्वास से आगे बढ़ रहा हूं। मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि मैं समाज कल्याण की सही दिशा में चलू। मैं जब भटक जाउं या रास्ते में भटकाव आए,भय आये संकट आए तो आप लोगों के बीच आता हूं तो वह सब खत्म हो जाता है। यह बात आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद रायसेन के स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अवसर पर उदयपुरा में मप्र सरकार के मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कही। श्री पटेल ने सभी समाजसेवियों को एक पथ के राहगीर बताते हुए अपने-अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करने की बात कही। भगवान राम के मंदिर निर्माण एवं जम्मू कश्मीर में धारा 327 हटाने का उल्लेख करते हुए देश को मजबूत के साथ आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, ब्लाक समन्वयक राम मोहन रघुवंशी सहित अन्य विकास खण्उ समन्वयक एवं नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। 

1 व्यक्ति, वायलिन और temple की फ़ोटो हो सकती है


7 लोग, temple और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :