आज स्वामी विवेकानन्द जयन्ती युवा दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय ब्यावरा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला राजगढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश शासन के मंत्री एवं ब्यावरा के विधायक श्री नारायण सिंह पवार ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद के उपाध्यक्ष श्री नागर ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के अनेक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलकर ही हमारा देश विश्व गुरु बनेगा। स्वामी विवेकानंद जी ने भारतीय संस्कृति से पूरे विश्व को परिचित कराया। युवाओं को स्वामी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मध्यप्रदेश शासन के मन्त्री व ब्यावरा विधायक श्री नारायण सिंह पंवार जी ने युवाओं से स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख श्री बृजकिशोर भार्गव जी, परिषद के संभाग समन्वयक श्री वरुण आचार्य, जिला समन्वयक श्री प्रवीण पंवार, दिलवर यादव जी पूर्व जिलाध्यक्ष राजगढ़, श्री जसवन्त गुर्जर जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री राजू यादव जी मंडल अध्यक्ष ब्यावरा, जयेन्द्र गुर्जर जी मण्डल अध्यक्ष पीपलहेला, अमित शर्मा जी भाजपा महामन्त्री, रामनारायण दांगी जी, संजय जी, हरि प्रसाद दांगी जी कॉलेज अध्यक्ष, केदार गुर्जर जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सहयोगी समिति नवांकुर, प्रस्फुटन समिति एवं सीएम एलडीपी के छात्र- छात्राएँ व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।