मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराने जा रही है।  कृषि पम्पों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं, उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया  जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
 म.प्र.विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार अब निम्न दाब   पोल से उपभोक्ताओं द्वारा स्थापित होने वाली सर्विस लाइन में सुरक्षा नियमों की जॉच कर 5 रूपए मात्र में ग्रामीण क्षेत्र में नवीन स्थाई कृषि कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। सरल संयोजन पोर्टल में उपभोक्ता का नवीन कनेक्शन का फार्म भरने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। 

   निम्न दस्तावेज के साथ अपने वितरण केंद्र कार्यालय में संपर्क करें। 
1.खसरा खतौनी की कॉपी जिस कृषि भूमि पर विधुत कनेक्शन लेना है।
2.आधार कार्ड की कॉपी
3.आपका मोबाइल नंबर
4.आपका पासपोर्ट साइज का फोटो 
5.राशी रु.5/- 

इन दस्तावेजों के साथ वित्तरण केंद्र कार्यालय में संपर्क करें, किसी भी तरह की समस्या आने पर संभागीय कार्यालय में जानकारी ले सकते है।

 

न्यूज़ सोर्स :