संवाददाता (सुरेश केवट)

औबेदुल्लागंज -नगर से निकले ओवर ब्रिज पर इन दिनों बड़े -बड़े जानलेवा गड्डे राहगीरों के लिए मुसीवतों का कारण बने हुए हैं  वाहन चालक इन गड्ढों में उलझकर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है कुछ वर्षों पूर्व भी 48 करोड़ की लागत से बने इस रेलवे ओवरब्रिज की दशा खराब हो चुकी है ओवर ब्रिज पर बड़े-बड़े गड्ढों से निकलने वाले लोहे की रॉड राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है हिरानिया अर्जुन नगर  सहित स्कूल पढ़ने वाले बच्चे एवं गांव की जनता और देवी मंदिर सलकनपुर जाने वाले सैकड़ो राहगीर जानलेवा गड्डे के कारण परेशान नजर आ रहे है आपको बता दें कि स्थानीय प्रशासन द्वारा इन गड्ढों को भरने के प्रयास पूर्व में किए गए लेकिन आवागमन की अधिकता वा ट्रेन की कंपन के कारण यह दोबारा उभर आते है लोगों की माने तो जब तक प्रशासन इन गड्ढों को विधिवत भरने का काम नहीं करेगा यह लोगों के लिए दुर्घटनाओं का सबक बने रहेंगे। माता के नवरात्रि आने वाली है नवरात्रि में हजारों लोग खेड़ापति माता के दर्शन करने  हिरानियां आते हैं ज्ञात हो की नगर परिषद औबेदुल्लागंज अध्यक्ष भी नगर परिषद कार्यालय जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं उसके अलावा भी कई प्रदेश स्तरीय राजनेताओं का आवागमन इस रास्ते से होता है बावजूद इसके ब्रिज पर बने गड्ढे किसी को नहीं दिखाई देते।

इनका कहना है
नवरात्रि में हजारों लोग खेड़ापति माता के दर्शन करने  हिरानियां आते हैं प्रशासन को जल्द इस समस्या का समाधान कराना चाहिए।
 शैलेश साहू,रहवासी अर्जुन नगर

न्यूज़ सोर्स : ipm