उमरिया 23 सितंबर । स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्र-छात्राओं में गीले कचरे एवं सूखे कचरा में अंतर अलग-अलग डस्टबिनों का उपयोग, कचरे का रिसाइकलिंग करण एवं रिऊजबल वस्तुओं का उपयोग विषय अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया के सभागार में किया गया । विचार गोष्ठी कार्यक्रम में गतिविधि संयोजक कंचन प्रजापति सहायक प्राध्यापक भूगोल दो स्वराज पाल डॉक्टर विष्णु कांत तिवारी , आकांक्षा अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को गीला कचरा सूखा कचरा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में मोहिनी विश्वकर्मा, रुचि साकेत, अभिलाषा रैकवार , नितेश प्रजापति आशु चौधरी, मीना बैगा, सुलोचना साहू, पूजा परस्ते , कशिश यादव प्रीति, नंदिनी राय सोनम साहू विवेक यादव, रश्मि नामदेव, योगेंद्र आंचल ने सहभागिता प्रस्तुत की । स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अन्य कार्यक्रम में महाविद्यालय सभागार में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी एवं स्वच्छता पर काव्य पाठ गतिविधि का आयोजन किया गया स इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित प्रश्नों के उत्तर प्रश्न मंच के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया । प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में छात्रों को रीसाइकिल, रीयूज ,रिड्यूस तथा रीपरपज चार टीमों में बांटा गया एवं क्विज मास्टर के द्वारा प्रश्न के उत्तर द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई । प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ निशी करण सहायक प्राध्यापक इतिहास ,गतिविधि प्रभारी डॉ रूपलता चतुर्वेदी डॉ फरहा नाज ,डॉ अनुपम सिंह , प्रो सुनील हिरवे सहित महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नियाज अहमद अंसारी स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के संयोजक डॉ बेबी धुर्वे ,सहसंयोजक डॉ राजीव तिवारी सहित महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक स्टाफ ,कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रियंका साहू ,रुचि साकेत ,मोहिनी विश्वकर्मा, रूबी सिंह, ओम प्रकाश राय ,रिशु यादव ने अपनी छोटी-छोटी कविताओं के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता की बात कही ।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शिखा यादव, प्रियंका साहू ,नितिन यादव, रिशु सिंह यादव ,ओमप्रकाश राय ,साक्षी सिंह ,प्रज्ञा सोनी ,अंजली सोनी ,वैशाली नामदेव , रुचि नामदेव निर्मला यादव आदि ने अपने ज्ञान के आधार पर स्वच्छता संबंधी प्रश्नों के उत्तर दिए । उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान के द्वारा किया जा रहा है ,जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं उनके परिवार सहित जनमानस तक स्वच्छता संबंधी जानकारी, स्वच्छता की आवश्यकता, स्वच्छता महत्व की जानकारी दी जा रही है स काव्य पाठ प्रश्नोत्तरी एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में महाविद्यालय के डॉ जुगल किशोर ,डॉ विष्णु कांत तिवारी ,प्रो मनीष मिश्रा, डॉ राजेंद्र प्रसाद ,प्रो हरीश शुक्ला, डॉ परिणीता त्रिपाठी ,डॉ स्वराज पाल सहित महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।10 लोग और लोग पढ़ रहे हैं की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm