सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थियों ने कचरा प्रबंध को लेकर किया संवाद एवं चलाया सफाई अभियान
औबेदुल्लागंज। सरकार द्वारा मप्र जन अभियान परिषद के समन्वय में सामुदायिक विकास को लेकर चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम के विद्यार्थियों द्वारा आज वीर सावरकर महाविद्यालय में ग्रामों में कचरा प्रबंध एवं स्वच्छता पर सामुदायिक सहभागिता पर संवाद किया गया। विद्यार्थियों द्वारा समूह गीत ,स्वच्छता संवाद ,परिसर की सफाई आदि गतिविधियां की गई। इस औसर पर ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने बताया कि परिषद द्वार नगर परिषद एवं जनपद कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे कचरा प्रबंधन कार्य में पूरा सहयोग किया जा रहा है। इस कार्य में नगर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के साथ क्षेत्र के सामाजिक-धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों को भी आगे आकर कार्य में सहभागी बनने का आव्हान किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण कार्य भी किया जाएगा। स्वच्छता अभियान में परिषद की 105 समितियां नवांकुर संस्थाओं के नेतृत्व में स्वच्छता पर गतिविधियां आयोजित करेंगी।
परामर्शदाता प्रेमनारायण सोनी , अजय मालवीय ,ब्रजमोहन मजोका, सुनैना लोंवंशी एवं सुनीता ने बताया कि - हम अपने आवंटित स्टूडेंट को प्रशासन के चिन्हित ग्रामों में जो कचरा प्रबंध का कार्य इस पखवाडे में चलेगा उस कार्य में सहभागी बनाएंगे, साथ ही सभी विद्यार्थी अपने प्रयोगशाला ग्रामों में स्वच्छता पर कार्य करेंगे।