छात्र-छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन तथा पोस्टर के माध्यम से मतदान के लिए जन जागरूकता का संदेश दिया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा “घर घर साक्षरता ले जाएंगे, मतदाताओं को जागरूक बनाएंगे”, "कर्तव्य से कोई न रूठे, किसी का वोट न छूटे", "अपना फर्ज निभाना है वोट डालने जाना है", लोकतंत्र ही है पहचान मतदाता और मतदान, जैसे स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।