बैलगाड़ी के साथ निकली हरियाली यात्रा,शामिल हुए राज्य मंत्री

औबेदुल्लागंज। प्रकृति बचाने को लेकर मप्र सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की मंशा अनुसार एवं क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा के निर्देशन में निकल रही “नवांकुर सखी हरियाली” यात्रा सेक्टर चिखलौद ग्राम बरबटपुर में गाजे-बाजे के साथ बैलगाड़ी एवं कलश यात्रा के साथ उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद {राज्यमंत्री दर्जा} मोहन नागर की उपस्थिति में 150 से अधिक महिलाओं एवं समाजसेवियों एवं नागरिकों सरकारी अधिकारियों -कर्मचारियों की उपस्थिति में निकाली गई। इस दौरान राज्यमंत्री ने प्रकृति से प्रेम करने एवं प्राकृतिक खेती, नर्सरी से आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। यात्रा में कलश,पूजन के साथ महिलाओं को 11-11 पेड़ देकर उन्हें बचाने एवं नर्सरी सृजन कर आत्मनिर्भर बनने का संकल्प दिलाया गया। यात्रा में संभाग समन्वयक वरूण आचार्य, ओमप्रकाश मीणा अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा , पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष शेखर माहेश्वरी, थान सिंह राजपूत उपसरपंच, विष्णु साहू , जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, तहसीलदार निलेश सारोठी, ब्लाक समन्वय निशा बहेकार, पटवारी दिनेश मालवीय, रमेश पाल,बब्लू इक्के सरपंच, अशोक इक्के,गजेन्द्र साहू, नवांकुर सेक्टर प्रभारी बारेलाल नायक,प्रेमनारायण सोनी,सुनील सेरिया,भूपेन्द्र नागर,हरनाम सिंह,वीर सिंह,सुनैना लोवंशी,शिक्षा विभाग से कृष्णकान्त शर्मा,सुनील कुमार,दिनेश मालवीय,लक्ष्मीबाई राजपूत, मीडिया प्रभारी गजेंद्र साहू, सुरेश कुमार, अमित यादव, गिरीराज राजपूत एवं ग्रामीण उपस्थिति थे।