मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर बहनें के सपनों को साकार करने सौ से अधिक नवांकुर सखियां बनीं परिषद की स्थायी सदस्य

औबेदुल्लागंज । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव, विधायक सुरेन्द्र पटवा के आत्मनिर्भर मप्र एवं लखपति दीदी की दिशा में मप्र जन अभियान परिषद के "नवांकुर सखी , हरियाली यात्रा " अभियान के अंतर्गत ग्राम अमोदा में सौ से अधिक महिलाओं को जन अभियान परिषद का स्थायी सदस्य बनाया गया। सभी महिलाओं को 11-11 नवअंकुरित बैग देकर सदस्यता कार्ड प्रदान किया गया। महिलाओं द्वारा रिमझिम बारिश के बीच उत्साह के साथ हरियाली यात्रा खेड़ापति मंदिर तक निकाली गई। कार्यक्रम का आयोजन नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपलियागोली,ग्राम पंचायत,महिला बाल विकास,एनआरएलएम के संयुक्त प्रयास से किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि समाजसेवी हरगोविन्द वर्मा, रूपेश चौहान जनपद सदस्य, ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार,शिक्षिका प्रीति वर्मा ,नवांकुर हरनाम सिंह ककोडिया,बारेलाल नायक,वीर सिंह चौहान ,कैलाश नायक,मेंटर प्रेमनारायण सोनी, सुनैना लोवंशी,भूपेन्द्र नागर,ईश्वरी दयाल सेन, प्रेमनारायण प्रजापति, रमेश चौहान, ग्राम सचिव सतोष श्रीवास्तव एवं ग्रामीण शामिल थे।