आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस : भविष्य या खतरा" video

Ananta Varhaiya
आज दुनिया तेजी से बदल रही है और इस बदलाव की धुरी बन चुका है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) l
चैटबांट, रोबोट, स्मार्टफोन, ओटोमेटेड कारे यह सभी अब AI का हिस्सा है लेकिन कई विशेषज्ञ इसे मानवता के लिए एक चुनौती भी मानते हैं।
Al की मदद से जहां एक और शिक्षा, चिकित्सा और उद्योगों में क्रांति आ रही है वहीं दूसरी ओर नौकरी छिनने, निजता की सुरक्षा और भावनात्मक जुड़ाव की कमी जैसे खतरे भी सामने है। युवाओं को चाहिए कि वह AI का इस्तेमाल जानकारी बढ़ाने, रचनात्मक कार्यों और विकास के लिए करें ना कि केवल मनोरंजन के लिए। AI भविष्य है लेकिन उसका सही दिशा में उपयोग ही मानवता का विकास होगा। Al को हथियार नहीं, औजार बनाओ।
न्यूज़ सोर्स :