प्रकृति की रक्षा में उतरीं मप्र जन अभियान परिषद की लाखों नवांकुर सखियां

मप्र सरकार द्वारा मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं के नेतृत्व में चलाई जा रही नवांकुर सखी हरियाली यात्रा एक जन आंदोलन बन गई है। प्रकृति के प्रति जनता का यह संपर्ण एवं सहभागिता दर्शाति है कि मानवीय संवेदना प्रकृति के प्रति कायम है जो वर्तमान में ग्लोबल वार्मिग जैसी घटनाओं के लिए आवश्यक है।
चित्रों में देखें कार्यक्रम की झलक