रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में फंसे IAS अफसर और चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी)  के पूर्व CEO समीर विश्नोई की एक दिन की रिमांड और बढ़ा दी गई है। इससे पहले ईडी को छह दिन की रिमांड मिली थी। समीर बिश्नोई के अलावा सूर्यकांत तिवारी, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी की भी एक दिन की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने ईडी को जवाब पेश करने के लिए एक दिन का समय और दिया है। शुक्रवार को फिर चारों को पेश किया जाएगा। 

ईडी ने IAS समीर विश्नोई को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। बताया गया था कि पूछताछ में ईडी को कई तरह के सबूत मिले हैं। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल नगद और सोने को ईडी ने 6.5 करोड़ का बताया था। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ईडी ने छापे मारे थे।