जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण ओबेदुल्लागंज में संपन्न
अब्दुल्लागंज - जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं के.आर.सी. बाईपास संस्थान द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 18. 01.2023 को जेबी मैरिज गार्डन ओबेदुल्लागंज में आरंभ किया गया प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन के अंतर्गत आने वाले 10 नल जल योजना ग्रामों के ग्राम पंचायत एवं समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित हुए । प्रशिक्षण के अंतर्गत जल जीवन मिशन के परिचय के साथ ही महत्वपूर्ण घटको जैसे जल स्त्रोत का स्थायित्व जल गुणवत्ता निगरानी भूरा जल प्रबंधक एवं संचालन रखरखाव आदि पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण हेतु वीडियो फिल्म, पावरपाइंट प्रस्तुति करण, खेल एवं समूह कार्य के माध्यम से रोचक विधि से जानकारी दी गई प्रशिक्षण के दौरान फील्ड परिक्षण किट के माध्यम से जल की गुणवत्ता की जांच करने का तरीका बताया गया एवं सभी ग्रामों को विभाग द्वारा फील्ड परीक्षण किट वितरण किया गया प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री संजय अग्रवाल जी द्वारा किया गया अपने उद्बोधन में श्री अग्रवाल द्वारा समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को नल जल योजना के व्यवस्थित हस्तांतरण एवं संचालन हेतु मुख्य सुझाव दिए गए एवं ग्राम पंचायतों में सभी को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करने हेतु कहां गया.प्रशिक्षण में बाईपास संस्था के प्रशिक्षक अखिलेश सिंह यादव आदित्य सिंह सुयष चतुर्वेदी, अनिल कुमार, सतीश सैनी, मूलचंद आदि ने प्रशिक्षण दिया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से गयाप्रसाद गर्ग एवं भूमिका यादव उपस्थित रहे।