रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार 

           औबेदुल्लागंज (संवाददाता) वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर के संत संतोख सिंह भजनगढ़ गुरुद्वारा में 22 मार्च से सिख समुदाय का 326 वा‌ॅ बैसाखी पर्व का शुभारंभ हो गया है ।  इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा में प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से अखंड पाठ साहिब संपन्न होगा ,, जो कि लड़ी वार चलते हुए 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे पाठ की समाप्ति के पश्चात,, 10:00 बजे से,, दोपहर 12:30 तक प्रसिद्ध कथाकार जगजीत सिंह (जीते भैया) के द्वारा बैसाखी पर्व के संबंध में कथा का उद्बोधन  करने के पश्चात भजन कीर्तन संपन्न होने के बाद समापन होगा । गुरु घर के वजीर भगवान सिंह ने सभी धार्मिक बंधुओ एवं माता बहनों से से प्रार्थना की है कि कार्यक्रम में पधारकर धर्म लाभ ले ।

न्यूज़ सोर्स : ipm