समाज कार्य में लगे व्यक्ति को उत्तम आचार- विचार और संस्कारित होना चाहिए - अनुसुइया उइके (पूर्व राज्यपाल)

छिंदवाड़ा ___मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित मास्टर ऑफ सोशल वर्क एवं बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू) की अंक तालिका एवं डिग्री का वितरण रविवार को शासकीय पी जी कॉलेज छिंदवाड़ा के सभागार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़,मणिपुर पूर्व महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी, एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा शंकर शाह विश्व विद्यालय छिंदवाड़ा के कुलगुरु इंद्र प्रसाद त्रिपाठी जी, प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस छिंदवाड़ा के प्राचार्य डाक्टर बाय के शर्मा जी की उपस्थिति में वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो के द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना से हुआ।मंचसीन सभी अतिथियो का स्वागत जन अभियान परिषद द्वारा बुके देकर किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुइया उईके जी एवम कुल गुरु श्री त्रिपाठी जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी को मार्गदर्शन देते हुए महामहिम पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहा कि समाज सेवा का क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है, इसमें अनेक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है, इसलिए अपना आचार, विचार और संस्कार वान होना चाहिए। जिससे समाज की दशा और दिशा बदलने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका हो, लोगों की भावनाओं मानवीय संवेदना को समझते हुए सामाजिक क्षेत्र में काम करने से अलग पहचान बनती है, निश्चित ही जन अभियान परिषद का यह प्रयास आप जैसे सामाजिक कार्यकर्ता तैयार कर प्रदेश में सफल होगा और देश में अपना नाम रोशन होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए लोगों को सहयोग करने से व्यक्ति को संतुष्टि प्रदान होती है, ओर लोगों की दुआएं भी मिलती है जो आगे हमें हितकारी होगी मानवीय संवेदना की भावना से सामाजिक कार्यकर्ता को सरोकार होना चाहिए जिससे कि चुनौतियों का सामना करते हुए और लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करते रहना है।आज सभी को मैं शुभकामनाएं प्रदान करती हु।आपकी बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू की शिक्षा पूरी होने पर जो डिग्री आपको प्राप्त हो रही है जीवन का सबसे सुनहरा पल है आप सभी को बधाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु इंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित मास्टर ऑफ सोशल वर्क एवं बैचलर ऑफ सोशल वर्क के विषय में बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट द्वारा यह बहुत ही अच्छा प्रयास किया जा रहा है, जिसमें हर ग्राम में, हर क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रचार प्रसार में लोगों को प्रेरित करने में लगे हुए हैं, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, नशामुक्ति ओर ग्राम उत्थान के सभी कार्यों में निरंतरता बनाए रखें है। शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर वाय के शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन अभियान परिषद द्वारा संचालित यह महत्वपूर्ण कोर्स समाज को सही दिशा प्रदान करने वाला साबित होगा जिसमें लोगों में सेवा की भावना है।ग्रामों के विकास में इन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी निश्चित ही इन्हें जो आज डिग्री, अंक तालिका प्राप्त हो रही है उनके भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए जन अभियान परिषद के कार्यों का उल्लेख किया एवं अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इस अवसर पर परामर्शदाता विनोद तिवारी लता नागले, तृप्ति सिंह , जयप्रकाश सूर्यवंशी, आशीष साहू सहित एम एस डब्लू वी एस डब्लू,के प्रथम बैच के छात्राओं सहित वर्तमान के छात्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परामर्श दाता लता नागले, श्रीमती तृप्ति सिंह,विनोद तिवारी,जयप्रकाश सूर्यवंशी एवम आशीष साहू का अच्छे कार्यों के लिए महामहिम पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी के हस्ते सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन परामर्श दाता विनोद तिवारी ने किया एवम आभार जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने किया।