औबेदुल्लागंज। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मप्र जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डाॅ मोहन यादव का जन्मदिन आवला,नीम एवं चमेली के पेड़ लगाकर महावीर काॅलोनी स्थित प्रस्फुटन नर्सरी में मनाया गया। समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर कारीतलाई ने बताया-मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर हम हर साल पेड़ लगाते हैं,पूर्व मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर लगे पेड़ भी अब अपना बड़ा आकार ले चुके हैं एवं फल-फूल भी देने लगे हैं। आज परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार के उपस्थिति में पेड़ लगाए गए एवं मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की गई। पौधरोपण में काॅलोनी के निवासियों ने भी सहभागिता की।

न्यूज़ सोर्स : ipm