मशहूर मलयालम सिंगर एडवा बशीर का निधन
मलयालम प्लेबैक सिंगर एडवा बशीर की स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान मौत हो गई। केरल के अलाप्पुझा में ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा मंडली के स्वर्ण जयंती के मौके पर वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बशीर इस कार्यक्रम में 'टूटे खिलौने' फिल्म का हिंदी गाना 'माना हो तुम बेहद हसीन' गा रहे थे, इसी दौरान अचानक वो गाते हुए मंच पर ही गिर पड़े। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें चेरथला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गायक के निधन की खबर से चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई है। मनोरंजन जगत के कलाकारों के अलावा राजनेताओं ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसी कड़ी में, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने एडवा बशीर के निधन पर शोक जताया है। बशीर केरल के कुछ सबसे पॉपुलर सिंगर्स में गिने जाते थे। बात जब स्टेज परफॉर्मेंस की आती थी तो बशीर का नाम सबसे पहले लिया जाता था। कुछ मलयालम गानों के लिए भी उन्हें बतौर प्लेबैक सिंगर क्रेडिट दिया गया था।