चुनाव से पहले अधिकारियों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
भोपाल । राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में नए सिरे से कार्य विभाजन कर अधिकारियों को प्रभार सौंपा है। इसके अनुसार आशुतोष शर्मा को हुजूर और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विनोद सोनकिया को बैरसिया तहसील का एसडीएम बनाया है।इसके साथ ही ज्वाइंट कलेक्टर रविशंकर राय को उपजिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डिप्टी कलेक्टर मुनव्वर खान, राजेश सोरते, निधि चौकसे और अजय शर्मा को भी जिम्मेदारी सौंपी जानी है।इन अफसरों ने हाल में ही भोपाल में ज्वाइनिंग दी है।
बता दें कि जिले के दो अपर कलेक्टर और पांच एसडीएम का तबादला भोपाल से बाहर होने के बाद नई पदस्थापना में आए अधिकारियों को सोमवार को प्रभार सौंपा है। इसके अनुसार अपर कलेक्टर प्रकाश सिंह चौहान को दक्षिण और अंकिता धाकरे को मुख्यालय एडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई। एडीएम हरेंद्र नारायण उत्तर और भूपेंद्र गोयल एडीएम मुख्यालय दो का पहले से काम देख रहे है।इन अफसरों को सौंपे गए काम में भी बदलाव किया गया है। कोलार में पदस्थ एसडीएम क्षितिज शर्मा के विदिशा तबादले के बाद यहां आशुतोष गोस्वामी को एसडीएम बनाया गया है। एमपी नगर और कोलार तहसील में पहले से पदस्थ प्रभारी डिप्टी कलेक्टरों को सर्कल की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।