शासन के निर्देशानुसार विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए जनसंवाद का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जनसंवाद में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, संगठनों, उद्योगपतियों, कृषको, विद्यार्थियों, आम नागरिकों द्वारा विजन 2047 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। इस जनसंवाद के आधार पर जिले का प्रतिवेदन शासन को भेजा जाएगा।

जनसंवाद में कलेक्टर ने कहा कि आगामी 2047 में हमारा देश कैसा हो, इसके लिए सभी वर्गों से सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं जिनके आधार पर शासन द्वारा कार्य किया जाएगा। जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार द्वारा विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन का डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए प्रस्तावना से अवगत कराया गया। जनसंवाद में 24 घंटे बिजली की सुनिश्चितता, स्किल्ड युवाओं को उद्योगों में रोजगार, आसान ऋण सुविधा, ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा, आयात निर्यात केन्द्रों की सुलभता, स्थानीय स्तरों पर खाद्य सामग्री गुणवत्ता हेतु टेस्टिंग लैब उपलब्धता, स्थानीय स्तर पर ही कृषि उपज प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना, युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार, छोटे उद्यमियोंं को उनकी क्षमता के अनुसार क्रय करने के लिए छोटे प्लाटों की उपलब्धता, कम बिजली दरें, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, भूमि अधिग्रहण संबंधी पारदर्शिता, 24 घंटे फ्री इंटरनेट डाटा, जैविक उत्पादों के लिए पृथक से मंडी स्थापना, महिला सुरक्षा आत्मरक्षा प्रशिक्षण, भूजल रिचार्ज अनिवार्यता, व्यापक वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर गौशाला, जैविक उत्पादों के पंजीयन का सरलीकरण आदि के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए गए।

उपस्थित निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्पोर्ट्स कंपलेक्स की उपलब्धता, पृथक से महिला बाजार, संस्कृत कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव दिए। जनपद पंचायत सैलाना अध्यक्ष सुश्री कैलाशी चारेल ने पेयजल पर सुझाव प्रस्तुत किया। उनके अलावा जिला पंचायत सदस्य श्री डी.पी. धाकड़ ने कृषि एवं किसानों पर अपना सुझाव प्रस्तुत किया। इसके अलावा श्री शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री वरुण पोरवाल, श्री चंद्रप्रकाश आवतानी, श्री आशीष पालीवाल, श्री रत्नेश विजयवर्गीय, कृषक श्री दिलीप पाटीदार आदि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। श्री राकेश पोरवाल ने 24 घंटे फ्री इंटरनेट सुविधा, श्री राज लुनिया ने भूजल स्तर में वृद्धि हेतु भूजल रिचार्ज की अनिवार्यता तथा कक्षा आठवीं के छात्र विदित पोरवाल ने माध्यमिक स्तर की कक्षाओं से ही बिजनेस मैनेजमेंट तथा एंटरप्रेन्योर्स कोर्स उपलब्ध करवाने का सुझाव प्रस्तुत किया।

न्यूज़ सोर्स : ipm