छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के डोंगीपानी गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक शशि बैरागी ने बच्चों की जिंदगी बदल दी। घने जंगलों और गरीबी से घिरे इस गांव में बच्चे पढ़ाई छोड़कर जंगल में काम करते थे। शशि ने गांव में जागरूकता फैलाने के साथ, बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।

अंग्रेजी न जानने वाले शशि ने खुद अंग्रेजी सीखी और छात्रों को सिखाने का फैसला किया। खेलों और रोचक तरीकों से बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी में निपुण बनाया। आज यहां के बच्चे आत्मविश्वास के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं।शशि की इस मुहिम से 20 स्कूलों के शिक्षक भी प्रशिक्षित हो चुके हैं। उनकी कोशिशें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही जा रही हैं। विदेशों से मदद और सराहना ने शशि को और प्रेरित किया है।

 

न्यूज़ सोर्स : The Great India