ईश्वर की कृपा एवं हौसले से आरती ने जीती जिंदगी की जंग
रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार
जीवन में कितनी भी परेशानी आएं लेकिन हौशले से हर जंग जीती जा सकती है। ऐसी आज की हमारी सोशल स्टोरी में बताने जा रहे हैं रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा अंतर्गत औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर की भोजपुर गरीब नारी शक्ति समिति से क्षेत्र में धर्म एवं सामाजिक जागरण करने वाली भाजपा नेत्री आरती यादव की। आरती यादव विगत दिनों चायनीज मांझे के चपेटे में आ गई थी जिसके चलते उन्हे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब आरती की हालत में सुधार हो गया है।
क्षेत्र में आरती के साथ हुई घटना के बाद चर्चा है कि जब कभी वाहन चलाने के बाद एक छोटी सी वस्तु भी आ जाए तो इंसान संतुलन खो देता है लेकिन आरती ने इस हादसे में भी अपनी दबंगई का परिचय दिया। घटना के दौरान जरा भी विचलित न होते हुए अपने आप को बेहतर तरीके से संभाला इसी का परिणाम रहा की गला पूरी तरह से कटने से बच गया एवं मोटर साइकिल से भी गिरने का खतरा नहीं हो सका। आरती की इस हौशल की सभी सराहना कर रहे हैं एवं आरती के धार्मिक कार्य में बढ़चढ़कर भाग लेने के चलते इसे आरती को भगवान का जीवनदान मान रहे हैं।
विधायक से लेकर कार्यकर्ता पहुंचे अस्पताल
आरती को देखने क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा भी मिलने गए। श्री पटवा ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है साथ ही क्षेत्र में चायनीज मांझे को क्षेत्र में न बिकने देने अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।