सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए आज बड़ी घोषणा की, उन्होंने ना सिर्फ़ आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने के निर्देश दिए बल्कि उनको सेवा से प्रथक किये जाने के नियम में भी बदलाव की घोषणा की। सीएम शिवराज ने रिटायर्मेंट उम्र को बढ़ाने की भी घोषणा कार्यक्रम में की।

सीएम शिवराज ने आशा ऊषा कार्यकर्ताओं के योगदान को सराहा 

आश,  ऊषा  कार्यकर्ताओं के सम्मलेन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण को दूर करना हो या फिर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कोई समस्या या फिर सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन, उनका प्रचार प्रसार सभी में आशा और ऊषा कार्यकर्ता शामिल रहती हैं , इन बहनों में कोविड काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा की है।

मानदेय बढ़ाकर 6000 करने के मंच से दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बहन आपको एक तो मिलता है इंसेंटिव और दूसरा मानदेय जो 2 हजार रुपये हमने प्रारंभ किया था, मै जानता हूं कि जिस स्तर का आपका काम है,  अब लगभग पूरा समय हमारा जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए गुजरता है इसलिए 2 हजार रु का मानदेय काफी कम है। इसको बढ़ाकर मैं 6 हजार करने का निर्देश देता हूं। सीएम ने कहा कि आशा के वेतन भुगतान और सत्यापन आशा डायरी के आधार पर सहयोगियों के सत्यापन के उपरांत तत्काल ब्लॉक के स्तर पर ही कर दिया जाए। इसकी कोई न कोई समय सीमा निश्चित की जाए।

न्यूज़ सोर्स : ipm