कमल नाथ को कांग्रेस की नहीं, कमीशन की चिंता थी- विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल । कालोनियों को वैध करने, बुजुर्गों को हवाईजहाज से तीर्थयात्रा कराने और किसानों के कर्ज का ब्याज माफ करने के निर्णय को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सकारात्मक राजनीति करते हुए आगे बढ़ रही है, हमें न कांग्रेस के आरोपों की चिंता है और उनसे जनता प्रभावित होने वाली है। दिसंबर 2022 तक की सभी कालोनियां वैध घोषित कर दी जाएंगी, उनकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, जो जून-23 तक पूरी हो जाएगी।
शर्मा ने कहा कि पार्टी ने प्रदेश में विकास का माडल प्रस्तुत किया है। हमने जनता के सपने पूरे किए हैं, कांग्रेस सरकार ने तो तीर्थदर्शन योजना बंद कर दी थी। दुर्भाग्य है कमल नाथ को कांग्रेस की नहीं, कमीशन की चिंता थी और है।