संदीप सोनी

सावन के पावन महीने में शिव भक्तों का भगवान शंकर की भक्ति के प्रति विशेष उत्साह देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि सावन के पावन महीने में भगवान शिव शंकर की कृपा अपने सभी भक्तों पर बरसती है । भोले बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए उन्हें जल चढ़ाने के लिए लोग उनके मंदिरों में अपने निज स्थान से पैदल कावड़ लेकर यात्रा करते हैं और जल चढ़ाते हैं साथ ही साथ विविध प्रकार के पूजन किए जाते हैं जैसे रुद्राभिषेक, शिव चालीसा, शिव भजन, जागरण आदि विभिन्न तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता हैं।
बड़े हर्ष का विषय है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राजपूत करणी सेना के द्वारा लोकनाथ कावड़ संघ में कावड़ियों का विशाल स्वागत वंदन अभिनंदन वा भंडारे का आयोजन दिन रविवार दिनांक 03 अगस्त 2025 दिन रविवार को समय सुबह 9:00 बजे से किया गया है।
 कार्यक्रम श्री हनुमान मंदिर पटना प्रांगण रखा गया है। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश मंत्री एवं पटना निवासी देवी सिंह सेंगर ने भोले बाबा के सभी भक्तों से आग्रह किया है कि आप सभी श्रद्धालु  अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी सेवा दें और कार्यक्रम को सफल बनाए।

1 व्यक्ति और वह टेक्स्ट जिसमें 'GRAMOJAN JAN Guan commenity develapmend RAMOJAN CALL- 7222950463 अपने "हुनर" को सीखने तक नहीं बिकने तक जोर लगाओ... "ग्रामोजन" फाउंडेशन के साथ GAONWALA मप्र का पहता किसान एवं कारीगर देशी इत्पाद "संग्रहाळय" एवं दैनिक प्रदर्शन विपणन सचार शोध केन्द्र प्रदर्शन स्थल- शिवाजी रेस्टोरंट परिसर NH-46 नेशनल हाइवे औवेदुललागंज "उदयमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथेै:" SHG FPO fonw.PadecmOgecatan NRIM Larana 時三川三' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm