अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2025 को सभी ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित होने वाली इन ग्राम सभा की अध्यक्षता महिला पंच के द्वारा की जाएगी। ग्राम सभा में नियमित एजेण्डा बिन्दुओं के साथ ही स्थानीय विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इन ग्राम सभाओं में महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 अंतर्गत बालिका की 18 वर्ष एवं बालक की 21 वर्ष से कम उम्र में विवाह नहीं किए जाने हेतु जागरूकता, वन स्टॉप सेंटर एवं आजीविका मिशन द्वारा संचालित खण्डस्तरीय लोक अधिकार केन्द्र विषय पर जागरूकता, निरोगी काया अभियान अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच पर जागरूकता एवं चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम में छूटे हुए लक्षित/पात्र परिवारों का स्व-सहायता समूहों में शीघ्र समावेश, ग्रामों में गठित स्व-सहायता समूह के परिवारों में गैर कृषि उद्यम विकास को आजीविका के स्त्रोत के रूप में विकसित करना, ग्रामों में स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को प्राकृतिक एवं जैविक खेती से जोड़ते हुए रासायनिक उर्वरक के उपयोग में कमी लाने पर चर्चा सहित आजीविका मिशन की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी।

ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत महिला सदस्यों के नाम से आवास स्वीकृति पर चर्चा और आवासहीन महिला मुखिया वाले परिवार के लिए आवास प्लस सर्वे 2024 की जानकारी पर चर्चा की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2025 के उपलक्ष्य में सार्वजनिक स्थलों पर फलदार वृक्षों का रोपण भी किया जाएगा। स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण के उपायों, कूड़ा प्रबंधन, जल संरक्षण, जैविक खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी। समस्त दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडीआई कार्ड एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ दिलाए जाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। ग्राम सभाओं में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखी जाएगी।

न्यूज़ सोर्स :