शिवगंगा अभियान झाबुआ की परमार्थ की महान भीली परम्परा हलमा  में अनोखा मेला लग रहा है। यह कुंभ प्रकृति को समर्पित है एवं मूलििनवासियों की संस्कृति पर केन्द्रीत है। चार दिवसीय इस नवकुम्भ में झाबुआ क्षेत्र की समृद्धि हेतु स्थानीय समाज के साथ आगामी बारह वर्ष की कार्ययोजना बनाई गई  है। इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर भी शामिल हुए । जानकारी के अनुसार प्रातः धर्मसभा में आदरणीय महेश  शर्मा के प्रेरणादायक उद्बोधन, पूज्य कानू जी महाराज के आशीर्वचन के बाद झाबुआ और अलीराजपुर जिले के हजारों श्रमसाधक गैंती फावड़ा लेकर पूज्य सन्तों की अगुवाई में झाबुआ की हाथीपावा की पहाड़ी पर जल संरचनाओं का निर्माण करने रैली के माध्यम से पहुँचे । जहाँ तीन घण्टा श्रम करके हजारों जल संरचनाओं का निर्माण किया । इस अभियान में देश के अनेक प्रान्तों से विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता, दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू आदि अनेक शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी, प्राध्यापक सम्मिलित हुए । श्रमदान के बाद देशभर से आये कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव सुनाये ।
संघ की पर्यावरण गतिविधि के  गोपाल आर्य,   गिरीश जोशी ,  गिरीश कुबेर ,हर्ष जी चौहान, मनीष कुमार जी सहित देशभर के वरिष्ठ महानुभावो का सानिध्य प्राप्त हुआ । 

3 लोग की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :