अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” के अंतर्गत निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल के तहत महिला जनप्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल लॉन्च किए गए, जो उन्हें सशक्त बनाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और स्थानीय शासन में उनकी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तैयार किए गए हैं।

सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान" सरकार जमीनी स्तर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है,सरकार की कोशिश पंचायत स्तर पर महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ाने की है,मंगलवार से शुरू हुए कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने ‘सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान’ की शुरुआत की

*दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रायसेन ज़िले की जनपद पंचायत बाड़ी की जनपद अध्यक्ष प्रभा ब्रजगोपाल पटेल, श्रीमती स्वाति मेहरा ग्राम पंचायत दिमाडा, श्रीमती सेवंती बाई शाक्य ग्राम पंचायत खमरिया, श्रीमती मीना पटेल ग्राम पंचायत नयागांव कला, श्रीमती हेमा पटेल ग्राम पंचायत खण्डराज की महिला सरपंच शामिल हुई*.....

उत्तराखंड के जिला: देहरादून, विकासखंड: चकराता, ग्राम पंचायत: सुजोऊ की प्रधान ने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त किया, जो उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि पंचायतों में महिला नेतृत्व को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पढ़ रहा है और dais की फ़ोटो हो सकती है

पाठ की फ़ोटो हो सकती है

 

न्यूज़ सोर्स :