रामगोपाल साहू वरिष्ठ पत्रकार 

ओबेदुल्लागंज (संवाददाता) ओबेदुल्लागंज नगर के आस पास के  ग्रामों में रहने वाले क्षत्रिय राजपूत समाज करणी सेना का दशहरा मिलन एवं शस्त्र पूजन एवं पराक्रम यात्रा कार्यक्रम का ग्राम सिमराई के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण मे आयोजन किया गया ,  जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा , ओर श्रीमति मंजीत कीर्तिरज सिंह प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश (महिला प्रकोष्ठ)  उपस्थित हुए , उक्त कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे वार्ड क्रमांक 25 सिमराई एवं वार्ड क्रमांक 26 सराकिया के राजपूत सरदार अपने अपने शस्त्रों के साथ उपस्थित हुए दशहरा मिलन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम विधि रविधान एवं श्री राम जानकी मंदिर सिमराई के पुजारी जी के द्वारा सम्पन्न कराया गया ! तत्पश्चात राजपूत सरदारो ने अपनी प्रमुख मांगों हेतु चर्चा भी की गई :-

1    गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाय!

2    EWS मे आरक्षण को 20 % तक किया जाए!

3    SC,ST, एक्ट मे प्रोत्साहन राशि बंद की जाए एवं बिना जांच के कोई FIR दर्ज न हो !

4    हर जिले मे राजपूत बालिकाओ के लिए हॉस्टल की व्यवस्था की जाए !

5    क्षत्रिय कल्याण वोर्ड ओर स्वर्ण आयोजन का गठन किया जाए !

6    सिख समुदाय की तरह क्षत्रियो को भी हथियार रखने की पात्रता देनी होगी !

7    देश मे सनातन आयोग की स्थापना एवं मठ मंदिरो की जमीन सांधु संत ओर पुजारी को दी जाए !

प्रदेश अध्यक्ष श्रीराणा जी के द्वारा आगामी कार्यक्रम क्षत्रिय पराक्रम यात्रा दिनांक 15 नवम्बर 2024 को उज्जैन मे भारी संख्या मे उपष्ठित होने हेतु सभी को आमंत्रण भी दिया गया ।

दशहरा मिलन शस्त्र पूजन पश्चात वाहन रेली का वार्ड न0-25  सिमराई से सराकिया , नयापुरा , मंडीदीप के मंगल बाजार , परशुराम मंदिर , गांधी चौक , शनिवार बाजार , दुर्गा चौक, सतलापुर जोड़ मंडीदीप मे समापन किया गया! 
        उक्त कार्यक्रम मे मंडीदीप से विश्वनाथ सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह राजपूत, रोहित सिंह, ऋषि राजपूत, गोलु तोमर, ने भी भाग लिया ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका सिमराई के भूपत सिंह, बद्री सिंह राजपूत, दशरथ सिंह राजपूत, ज्ञान सिंह राजपूत , विशन सिंह राजपूत, चंदर सिंह राजपूत, नर्मदा राजपूत , वीरेंद्र सिंह राजपूत से लेकर ग्राम सरकिया से पार्षद वार्ड क्रमांक-26 के भी भगवत सिह राजपूत, ठाकुर जगदीश सिंह राजपूत, आदि का कार्यक्रम सफल बनाने मे सराहनीय सहयोग रहा !

न्यूज़ सोर्स : ipm