छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब अगवा किये गये इंजीनियर अशोक पवार व साथी राज मिस्त्री आंनद किशोर का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि इंद्रावती नदी के महाराष्ट्र एरिया के जंगलों में नक्सलियों ने उक्त दोनों व्यक्तियों को अपने कब्जे में रखे जाने की बात बताई जा रही है। दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ मीडिया के माध्यम से अगवा इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार ने नक्सलियों से अपील की है कि पति निर्दोष है, वह अपना काम करने गये थे। अगर कोई गलतफहमी है, तो उन्हें माफ कर दें। मेरे दो छोटी-छोटी बच्चियां है। पति के अपहरण की खबर से मैं व मेरा पूरा परिवार चिंतित हैं। अगवा इंजीनियर व राज मिस्त्री मध्यप्रदेश के है। अगवा इंजीनियर अशोक पवार होशंगाबाद का रहने वाला है तथा दूसरा राजमिस्त्री उमरिया का निवासी बताया गया है। ये दोनों पहली बार ब्रिज का काम देखने गये थे और इस क्षेत्र से अनभिज्ञ रहे। एक माह पहले मित्तल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यह कार्य इनको सौंपा है।