कोरबा  कोरबा जिला के पड़ोसी जिले जीपीएम के मरवाही व कोरिया के खड़गंवा क्षेत्र से अचानक पहुंचे हाथियों के दल ने कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। हाथियों के दल ने जहां मोहनपुर गांव में पहुंचकर एक ग्रामीण के मकान में तोड़-फोड़ किया। वहीं कई किसानों की फसल भी रौंद दी।
         यहां नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों के दल में शामिल 20 हाथी जहां आगे बढ़कर सेमरहा पहुंच गए। वहीं 04 हाथी अभी भी मोहनपुर क्षेत्र में डटे हुए हैं। बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी और उत्पात मचाए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीण हाथियों के डर से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, वहीं खेतों व जंगल से भी दूरी बना लिए है। वन विभाग की अमला हाथियों की लगातार निगरानी कर रहें है, लेकिन हाथियों को भगाने में कोई सफलता नही मिल पा रही जिससे ग्रामीणों में भय व्यय है।