राजनांदगांव ।    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता से भेंट-मुलाकात वाला अगला कार्यक्रम राजनांदगांव विधानसभा में अब 20 नवंबर को होगा। उस दिन वे ग्राम सुरगी व सुकुलदैहान में जनचौपाल लगाएंगे। दोनों ही क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है। इस कारण वहां भेंट-मुलाकात के बहाने मुख्यमंत्री कई बड़ी सौगात दे सकते हैं। साथ ही भाजपा पर गरज भी सकते हैं। इसके अलावा शहर के कुंजबिहार कालोनी में भी भेंट-मुलाकात प्रस्तावित है। नई तिथि आने के बाद प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री का अगला भेंट-मुलाकात कार्यक्रम 20 नवंबर को प्रस्तावित हुआ है। उस दिन वे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से मुलाकात करेंगे। इसके लिए जिन दो गांवों का चयन किया गया है, वहां पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बढ़त मिली थी। भेंट-मुलाकात के घोषणाएं कर मुख्यमंत्री इन क्षेत्रों में कांग्रेस की जड़े मजबूत करने का प्रयास कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश अब तक डोंगरगांव, डोंगरगढ़ व खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर चुके हैं। रविवार को राजनांदगांव क्षेत्र की बारी है। उसके बाद अविभाजित राजनांदगांव जिले के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला-मानपुर-चौकी यानी दो विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से मिलने पहुंचेंगे। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हो सकी है। संभावना जताई जा रही है कि नवंबर तक बाकी दो क्षेत्रों में भी उनका दौरा हो सकता है।

कलेक्टर ने ली तैयारी बैठक

कलेक्टर डोमन सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पंडाल एवं मंच के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई तथा आवश्यक निर्देश दिए। सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रवेश पास जारी करना महत्वपूर्ण है। अतिथियों के लिए पेयजल, स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सक्रियता से कार्य करें तथा समन्वय बनाए रखें।