पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बसंत में ओलों की बारिश हो रही है। रविवार रात पेण्ड्रा और अंबिकापुर सहित कुछ उत्तरी जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात और ओले बरसे हैं। पेण्ड्रा रोड के पास कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह धुंध देखी गई है। अब सोमवार को भी मध्य छत्तीसगढ़ के 8-10 जिलों में बरसात के आसार बन रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इनमें से एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बताया जा रहा है, रविवार शाम से कई इलाकों में बूंदाबादी शुरू हुई। मरवाही के पास रुमगा गांव में आकाशीय बिजली गिरी। रात 9 बजे तक बरसात के साथ ओले भी गिरने लगे। करीब 20-25 मिनट तक ओलावृष्टि होती रही। इसकी वजह से कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। फसलों को भी ओलों की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है। मौसम विभाग ने बताया, अंबिकापुर में 7.8 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई है। वहीं पेण्ड्रा में 4.4 मिलीमीटर पानी बरसा है। कुछ दूसरे जिलों में भी हल्की बरसात अथवा बूंदाबादी दर्ज हुई है।