भाइदूज के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
औबेदुल्लागंज। सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल महावीर कॉलोनी में भाइदूज के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाई दूज के अवसर पर ने भगवान राम के साथ अनेकों रंगोली बनाकर भारतीय संस्कृति को संजोने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं यशिका सोनी , मुस्कान, अनुष्का साहू, भविष्य सोनी यश नगर, नीति नगर ,आस्था यादव ,विनय टेकाम एवं शिक्षकों अर्चना वर्मा किरण पाल नेहा नगर साक्षी नगर अमिता मिश्रा) रंगोली प्रतियोगिता मै भाग लिया। जनअभियान परिषद के मेंटर प्रेम नारायण सोनी ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया।